Phulera Dooj 2023: फुलेरा दूज 2023 के दिन क्या करें क्या नहीं | Boldsky

2023-02-20 43

21 फरवरी दिन मंगलवार को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। फुलेरा दूज का हिंदू धर्म में काफी महत्व है। मान्यता है कि इस दिन से भगवान कृष्ण ने फूलों की होली खेलनी शुरू की थी। यही कारण है कि मथुरा-वृंदावन समेत पूरे ब्रज में फुलेरा दूज से ही होली मनाई जाने लगती है, वहीं ब्रज में इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है। चलिए बताते है फुलेरा दूज के दिन क्या करें क्या नहीं ।

The festival of Phulera Duj will be celebrated on Tuesday, February 21. This festival is celebrated every year on the second date of Shukla Paksha of Phalgun month. Phulera Duj has great importance in Hinduism. It is believed that from this day Lord Krishna started playing Holi of flowers. This is the reason why Holi starts being celebrated in the entire Braj including Mathura-Vrindavan from Phulera Duj, whereas in Braj, Holi of flowers is played with Lord Krishna on this day. Let's tell what to do and what not to do on the day of Phulera Duj.

#PhuleraDooj2023 #KyakhayekyaNahi

Videos similaires